मुंबई: जोधपुर कोर्ट के निर्देशानुसार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हर बार भारत से बाहर जाने के लिए माननीय न्यायालय से इजाजत लेनी होगी.
काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट ने यह आदेश सलमान को दिया है. जाहिर तौर पर सलमान खान की आने वाली कई फिल्मों की शूटिंग इससे प्रभावित होगी. सलमान जल्द ही अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत में नजर आएंगे जिस पर अभी काम चल रहा है.
सलमान खान की बढीं मुश्किलें
इसके अलावा दबंग-3 और किक-2 को लेकर भी मेकर्स तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी.
Blackbuck poaching case: A Jodhpur court rules that actor Salman Khan will need to seek its permission every time he travels abroad. (File pic) pic.twitter.com/EBSjgvGKfQ
— ANI (@ANI) August 4, 2018
19 साल पुराने इस मामले में सलमान को जेल जाना पड़ा था. हालांकि 2 ही दिन के भीतर उनकी जमानत हो गई. मीडिया से बातचीत में सलमान ने एक बार कहा था, “आपको क्या लगा था कि मैं हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं?”
वेल फिल्मों की बात करें तो इन दिनों सलमान फिलहाल अपनी फिल्म भारत की वजह से खूब चर्चा में हैं सलमान खान के अलावा एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को इस मामले में आरोपी बनाया गया था. लेकिन उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया.