देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,092 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 29 मरीजों की जान चली गई। बता दें कल के आंकड़े में 17,070 मामले सामने आए थे और 23 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 14,684 लोग डिस्चार्ज भी हुए। इन सबके बीच देश में बढ़ रहे सक्रिय मरीजों की संख्या ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब 1,09,568 सक्रिय मरीज हैं जो कि कोरोना से फिलहाल संक्रमित हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52, 5, 168 लोगों की मौत हुई है।
दैनिक संक्रमण दर 4.14 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.14 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गई। मामले की मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत थी। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 197.84 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 813 नए मामले सामने
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 813 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर 5.30 फीसदी पर पहुंच गई है। शुक्रवार को आए आंकड़ों के बाद दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 19,35,687 तक पहुंच गए हैं, वहीं 26,264 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि जून के महीने में दिल्ली में कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिली। 12 जून के बाद और अधिक बढ़ने लगी। वहीं 14 जून को 6.5 फीसदी पहुंच गई थी।
बिहार में बढ़े कोरोना के सक्रिय मरीज
बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 1029 हो गए हैं। शुक्रवार को राज्य में 179 नए केस के साथ मरीजों का आंकड़ा 1000 से पार चला गया है। इसके साथ ही अब सूबे के 25 जिलों में कोरोना का असर दिखना शुरू हो गया है।
सोर्स: यह Amar Ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.