लखनऊ: प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी सभागार में शासकीय कोविड चिकित्सालयों ऑक्सीजन आपूर्ति किये जाने के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य आपदा मोचक निधि (एसडीआरएफ) से प्राप्त सहायता राशि से जनपद लखनऊ में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की खरीद के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके है। प्रभारी अधिकारी द्वारा जनपद में किन किन चिकित्सालयों में उक्त प्लांटो की स्थापना की जाएगी उसके सम्बन्ध में समीक्षा की गई और बैठक में चिन्हित चिकित्सालयों में प्लांट की स्थापना के लिए प्रस्ताव बनाया गया।
प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि 9 एन0एम0 के 5 ऑक्सीजन प्लांट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडंबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद और झलकारी बाई को चिन्हित करके प्रस्ताव बनाया गया। 30 एन0एम0 के 3 ऑक्सीजन प्लांट के लिए संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज (टी0बी0 हास्पिटल), रानी लक्ष्मी बाई और राम सागर मिश्रा के लिए प्रस्ताव बनाया गया। 45 लीटर/मिनट के 20 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना जनपद के 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व झलकारी बाई में करने का प्रस्ताव बनाया गया। 50 लीटर/मिनट के 1 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना सिविल हास्पिटल में करने का प्रस्ताव बनाया गया।
प्रभारी अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि बैठक में चिन्हित समस्त चिकित्सालयों जहां प्लांट की स्थापना करानी है उसका प्रस्ताव बना कर जिलाधिकारी लखनऊ को भेजा जाए ताकि जल्द से जल्द प्लांटो की स्थापना कराते हुए ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही निर्देश दिया कि सभी निजी कोविड चिकित्सालय अपने यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाना सुनिश्चित कराए, जिसके निर्देश पहले भी दिए जा चुके है जिसके क्रम में कुछ निजी चिकित्सालयों द्वारा प्लांट के लिए लगवाने के लिए ऑर्डर किये जा चुके है परंतु कुछ के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की जा सकी है, जिसके लिए ए0डी0 इंडस्ट्रीज प्रभारी बनाते हुए निर्देश दिया कि अभी तक जिन निजी हास्पिटलो द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोई कार्यवाही नही की गई है उनके यहां प्लांट लगवाना सुनिश्चित किया जाए।