भारतवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है, देश में अब फुल वैक्सीनेट लोगों की संख्या वैक्सीन की एक डोज लेने वालों की संख्या के आगे निकल गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस वक्त भारत में युद्दस्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके चलते देश में 40.3 फीसदी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है, जबकि एक डोज लेने वालों की संख्या 40.2 फीसदी है।
हेल्थमिनिस्टरी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक भारत में 61,21,626 लोगों को कोरोना का टीका लगा है , जिसमें पहला शॉट लेने वालों की संख्या 18.48 लाख और दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या 42.72 लाख लाख थी। देश में मौजूदा समय में 38.07 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है और एक वैक्सीन लगाने वाले लोगों की संख्या 37.47 करोड़ है। बता दें कि कोरोना का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था।
24 घंटे में देश में कोरोना के 10,197 नए केस सामने आए
आपको बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,197 नए केस सामने आए हैं और 301 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 12,134 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। देश में इस वक्त एक्टिव केस1,28,555 हैं जो कि 527 दिनों में सबसे कम हैं। इस वक्त देश में Daily positivity rate 0.82% और Weekly Positivity Rate 0.96% हो गया है।
दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए
तो वहीं राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 44 नए मामले सामने आए जबकि कोविड से एक भी मौत नहीं मिली अगर एक्टिव केसों की बात करें तो इस वक्त दिल्ली में 357 एक्टिव केस हैं तो वहीं राजधानी का पॉजिटिविटी रेट 0.08% है।
कोविड देश से खत्म नहीं हुआ है, रहें सावधान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि देश में कोरोना वायरस के केस में कमी हुई है लेकिन अभी भी कोविड देश से खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जरा सी लापरवाही मुसीबत बन सकती है। आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में प्रदूषण ने आंतक फैलाया हुआ है। बढ़ता प्रदूषण और सर्दी का मौसम कोरोना के केस में इजाफा कर सकता है इसलिए अभी भी सबको सतर्क रहने की जरूरत है। लोग हमेशा मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।
source: oneindia.com