लखनऊ: देश में कोरोना वायरस का कहर बीतते वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 480 हो गई. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 480 है जो 41 जिलों से हैं.’ उन्होंने बताया कि नमूनों की व्यवस्था में काफी प्रगति हुई है. शनिवार को 1,640 नमूनों की जांच की गई. शुरू में डेढ सौ से दो सौ नमूनों की जांच रोज हो पा रही थी, जिसे बढ़ाकर 800 किया गया था. अब यह आंकडा 1,600 को पार कर गया है. जल्द ही 2,000 से अधिक नमूनों की जांच की सुविधा होगी.
फोन से सलाह देने वाले डॉक्टरों का किया जाएगा पंजीकरण
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार से चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर स्वैच्छिक पंजीकरण शुरू कर रहे हैं. इसमें वे चिकित्सक जिनके पास समय है और वे टेली सलाह (फोन के जरिए) देना चाहते हैं, पंजीकरण करेंगे. काल सेंटर 18001805145 पर घर से कॉल कर सलाह ली जा सकती है. इसके लिए काउंसलर लगाए गए हैं जो उनकी बात लोगों से कराते हैं. हम सरकारी और सेवानिवृत्त चिकित्सकों का पूल बनाकर उनकी सेवाएं लेंगे.
संक्रमण ग्रस्त जिलों में चिकित्साकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिन्ता है कि जो भी आकस्मिक सेवा के लिए आता हो, उसे सभी सेवाएं उपलब्ध हों. आगरा में डॉक्टर संक्रमित हो गए. इसकी वजह से पूरी टीम को पृथकवास में जाना पड़ा. इसलिए तय किया गया है कि कोरोना संक्रमण के मामले जिन जिलों से आए हैं, वहां सोमवार से चार से छह बजे के बीच डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. प्रमुख सचिव ने बताया कि पृथक वार्ड में मरीजों की संख्या 576 है, जबकि पृथक केंद्रों में यह संख्या 8,084 है. Source News18