नई दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) हरित और टिकाऊ बुनियादी निर्माण में भूटान की सहायता करेगा। इस संबंध में सीपीडब्ल्यूडी और भूटान की शाही सरकार के कार्य और मानव बस्ती मंत्रालय के अभियांत्रिकी सेवा विभाग के बीच एक समझौते ज्ञापन पर थिम्पू में हस्ताक्षर किए गए।
सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक श्री अभय सिन्हा ने इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
बुनियादी अभियांत्रिकी में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग के इस समझौते ज्ञापन के अंतर्गत, सीपीडब्ल्यूडी भूटान में अभियांत्रिकी के विशेषज्ञों को नियुक्त करने के अलावा भवन और सड़क निर्माण क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ-साथ भूटान के लोगों का प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता निर्माण और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण को प्रोत्साहन देने में सहायता प्रदान करेगा।
इस समझौते ज्ञापन पत्र पर भूटान की कार्य और मानव बस्ती मंत्री सुश्री झावटोगल्योनपोदोरजीचोडेन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।