लखनऊ: प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने उ0प्र0 इन्टीट्यूट आफ डिजाईन द्वारा एन0आई0डी0 अहमदाबाद के सक्रिय सहयोग एवं परामर्श से क्राफ्ट इन्टरप्रिन्योरशिप विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कौशल विकास मिशन के स्टाफ टेªनिंग एण्ड रिसर्च सेन्टर अलीगंज में किया गया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्थान की स्थापना अभी प्रारम्भिक चरण में है तथा इसके नये कैम्पस के निर्माण हेतु चार एकड़ भूमि शहीद पथ पर उ0प्र0 सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि संस्थान की प्रस्तावित रूप रेखा राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एन0आई0डी0) अहमदाबाद द्वारा विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 की परम्परागत हस्तशिल्प व हथकरघा घरोहर को आधुनिक डिजाइनो से सुसज्जित कर नये-नये उपयोगी उत्पादों को विकासित किया जाये इस हेतु नयी तकनीकी की जानकारी भी आवश्यक है जैसे कम्प्यूटर एडेड डिजाइन का उपयोग, पैकेजिंग एवं उत्पादन हेतु नये मैटेरियल एवं उपाय, डिजिटल फोटोग्राफी तथा ई-कामर्स के माध्यम से विपणन व संचार के माध्यमों का प्रयोग किया जाना है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा यू0पी0 इन्स्टीट्यूट आफ डिजाइन को विकसित किया जा रहा है, ताकि हस्तशिल्प व हथकरघा क्षेत्र से जुड़े शिल्पी एवं बुनकर उनकी नई पीढ़ी तथा इस क्षेत्र में रूझान रखने वाले अन्य युवक डिजाइन शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकें अथवा अन्य हस्तशिल्प हथकरघा अथवा निर्यात इकाईयों में रोजगार प्राप्त कर सकें। इन्स्टीट्यूट द्वारा रिसर्च, सर्वे, कार्यशालाओं का आयोजन कार्य भी किये जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यू0पी0 इन्स्टीट्यूट आफ डिजाइन देश में कई पहचान बनायेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष, श्रीमती जोहरा चटर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कला का भन्डार है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में युवा पीढ़ी आगे आये और इसका लाभ उठाये।
उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वह मेहनत एवं लगन से कार्य करें सफलता जरूर मिलेगी। संचालन का कार्य उपायुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संयोजन-एन0आई0डी0 सुश्री गायत्री सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग श्री राज कुमार शर्मा, सहित श्री गौरव प्रकाश, सुश्री मंजू नरायाण, सुश्री आसमा हुसैन, प्रोफेसर आई0टी0 कानपुर, प्रोफेसर एन0आई0टी0 अहमदाबाद तथा प्रतिभागी आदि उपस्थित थे।