देहरादून: साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा विगत 03 माह में फेसबुक से सम्बन्धित 21 शिकायतो का निस्तारण किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड सुश्री पी0 रेणुका देवी ने बताया कि साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में विभिन्न माध्यमो से विगत तीन माह में फेसबुक से सम्बन्धित 31 शिकायते प्राप्त हुयी है जिनमे से अधिकांश शिकायतो का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि कई शिकायते फेसबुक पर फर्जी आई0डी0 बनाये जाने से सम्बन्धित होती है जिसमे से अधिकतर शिकायतकर्ता चाहते है कि उनकी वह फेसबुक आई0डी0 ब्लाक करा दी जायें, इस प्रकार की शिकायतो पर पिछले तीन माह में 03 फर्जी फेसबुक आईडी को फेसबुक द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की रिपोर्ट पर ब्लाक किया गया है। इसी प्रकार 07 मामलो में फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वालो का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानो को प्रेषित किया गया है। थानो में पंजीकृत फेसबुक से सम्बन्धित 08 पंजीकृत अपराधो की विवेचना में तकनीकी सहयोग दिया गया है। पूर्व में भी फेसबुक से सम्बन्धित विभिन्न थानो में पंजीकृत अपराधो का सफल निस्तारण किया गया जिसमें कुल 06 अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। सोशल मीडिया के अपराधो से सतर्क रहने हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत अब तक देहरादून के कुल 12 स्कूलो के छात्र छात्राओं तथा शिक्षको को साईबर क्राईम से बचाव एवं इसकी सावधानियों के बारे मे अवगत कराया जा चुका है, इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे है। जागरुकता अभियान में विशेषतौर से छात्र छात्राओं को फर्जी फेसबुक आई0डी0 न बनाने की चेतावनी भी जी जा रही है। साईबर क्राईम का सोशल मीडिया जागरुकता अभियान लगातार जारी है तथा भविष्य में भी कई स्कूलो में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।