15 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

फर्जी कम्पनी बनाकर नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: फर्जी कम्पनी बनाकर कम्पनियों में जाॅब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को लखनऊ में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
गिरफतार मुख्य 02 अभियुक्तों का विवरणः-
1. हरिओम पाण्डेय पुत्र श्री दिनेश कुमार पाण्डेय नि0-ग्राम वा पोस्ट पट्टी थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़।
2. अजय कुमार दुबे पुत्र श्री लक्ष्मीकान्त दुबे नि0-ग्राम व पोस्ट दफरा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
1- मोबाईल सैट — 06 अदद
2- चैक-बुक — 10 अदद
3- एटीएम कार्ड — 09 अदद (अलग-अलग बैंको के)
4- पैनकार्ड- — 03 अदद
5- नकद धनराशि — रू0 9000/-
6- सेन्टरो यू032 बी0जी0-5679 — 01 अदद
7- लेपटाप — 01 अदद
8- निर्वाचन कार्ड — 03 अदद
9- पासबुक — 05 अदद (अलग-अलग बैंको के)
10- मोहरे — 03 अदद
11- स्टाम्प पैड — 01 अदद
12- सिम कार्ड — 09 अदद
13- डेस्क टाप — 09 अदद
14- लैण्डलाइन सेट — 107अदद
15- प्रिंटर — 02 अदद
16- बैंक खाते — 14 अदद
17- किरायनामा,बिजली बिल,फर्म पैड आदि से सम्बन्धित अभिलेख।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फर्जी कम्पनी बनाकर बेराजगार यूवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा श्री त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा अपनी टीम के माध्यम से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करायी गयी। इसी प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में इससे पूर्व भी एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा गौतमबुद्धनगर व एन0सी0आर0 में अलग-अलग तिथियो में कुल लगभग 185 सदस्यो ंको गिरफतार कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी गयी थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि मनोज कुमार प्रजापति पुत्र श्री छवि लाल प्रजापति नि0-ग्राम उज्जैनी पोस्ट धेनुगवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, उ0प्र0 से इसी प्रकार फर्जी कम्पनी द्वारा तीन हजार रूप्ये गिरोह के सदस्यों द्वारा वसूले जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसकेसम्बन्ध में थाना परसरामपुर, जनपद-बस्ती में मु0अ0सं0 740/2015 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था। इस सम्बन्ध में दिनंाकः 07-10-2015 को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ किइस गिरोह के कुछ सदस्य ।.105सेक्टर बी0 एल0डी0ए0 कलोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ व बी0-06 बेसमेन्ट मुलचन्द्र टावर सेक्टर 22 नोयडा थाना सेक्टर 24 जनपद गौतमबुद्धनगर उ0प्र0 में मौजूद है। इस सम्बन्ध में सन्दर्भित अभियोग के विवेचक को साथ लेकर अभियुक्त अजय दुबे व हरिओम पाण्डेय को मकान नं0-।.105सेक्टर बी0 एल0डी0ए0 कलोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ से समय-02-35 बजे उपरेाक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इन अभियुक्तों से पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि वे दोनो बी0जी0 डी0सी0 कालेज प्रतापगढ़ जो कि राम मनोहर लोहिया विश्व वि़द्यालय फैजाबाद से सम्बद्ध है, में ग्रेजूऐशन करते समय अजय दुबे नामक व्यक्ति, जो दिल्ली में एच0सी0एल0 कम्पनी में 2013-2014 में कार्यरत था, के सम्पर्क में आये। इसी दौरान हरिओम पाण्डेय भी दिल्ली में आकर लाइफ वायर कम्पनी में कालिंग का काम करने लगा तथा उसकी लीजू नामक व्यक्ति से दोस्ती हो गयी, जहाॅ वे दूसरी कम्पनी के लिए कार्य करते थे। इन दोनो द्वारा आपस में रणनीति तैयार करफर्जी कम्पनी चलाने हेतु मकान बी0-06 बेसमेन्ट मुलचन्द्र टावर सेक्टर 22 नोयडा थाना सेक्टर 24 जनपद गौतमबुद्धनगर उ0प्र0 में वर्ष 2014 में 39 हजार रूप्ये प्रति माह की दर से किराये पर लिया तथा यहाॅ पर लेण्ड लाईन फोन स्थापित कर कुछ बेरोजगार युवको को नौकरी पर रखकर ेीपदमण्बवउ से रुपये 33 हजार देकर तीन माह के लिये 30 हजार बेरोजगार युवको का डाटा प्राप्त कर लिया गया तथा लीजू सेमूअल पुत्र श्री के0एस0 सेमूअल नि0-ए143-5सी0 ग्राउड फ्लोर सालिमार गाजियाबाद से मिलकर प्श्र छ।न्ज्ञत्प् ैम्त्टप्ब्म्ै वर्ष 2014 के अन्त में रेंटऐग्ररीमेन्ट के आधार पर प्श्र छ।न्ज्ञत्प् ैम्त्टप्ब्म्ै का पेन कार्ड बनवाकर एस0बी0आई0 त्रिलोकपुरी नोएडा में एकान्उट खुलवाकर नौकरी पर रखे युवको से फर्जी तरीके से काल करवाकर बेरोजगार युवको से नौकरी दिलाने के नाम पर उस एकान्उट में धनराशि डलवाना प्रारम्भ कर दिया। बाद में शिकायत प्राप्त होने पर खाता को बैंक द्वारा सीज कर दिया गया था। इसके बाद इनके द्वारा ब्2ब्टकम्पनी का भ्क्थ्ब्मेएकाउन्ट खोलागया, जिसका एकाउन्ट भी बाद में सीज हो गया था। प्श्र छ।न्ज्ञत्प्ैम्त्टप्ब्म्ैके समस्त कागजातो को उनके द्वारा बाद में नष्ट कर दिया था जिससे समस्त साक्ष्य नष्ट हो जाये। इसके बाद इनकी मुलाकात विकास व राघव नामक व्यक्तियों, जो फर्जी वोटर आई0डी0 कार्ड बनाने का काम करते थे, जिनसे इन लोगों द्वारा फर्जी वोटर आई0डी0 कार्ड व पैन कार्ड बनवा लिये गये। इसके आधार पर तीनो लोगों द्वारा 07 फर्जी कम्पनियां लखनऊ व नोएडा में फर्जी कम्पनियां स्थापित कर ली गयी, जिनके विभिन्न स्थानो पर 14 बैंक खाते खाले गये, जिनमें इनके द्वारा बेराजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर तथा इलैक्ट्रोनिक उपकरण आॅन लाईन खरीदे जाने के नाम पर पैसा जमा कराना प्रारम्भ कर दिया। पूछताछ पर यह भी बताया कि इनके द्वारा अब तक 1275 लोगों से लगभग दो करोड़ बीस लाख रूपये जमा कराकर ठगी की जा चुकी है।
गिरफतारशुदा अभियुक्तों को थाना-कृृष्णानगर, लखनऊमें दाखिल कर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More