लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा हथकरघा बुनकरों के आर्थिक उन्नयन एवं उनके कारोबार में वृद्धि लाने के उद्देश्य से कार्यशील पूँजी हेतु ऋण की उपलब्धता के लिए बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है।
इस योजना में हथकरघा बुनकरों को कार्यशील पूँजी हेतु 2 लाख रूपये की सीमा तक ऋण की सुविधा उपलब्ध है। इस योजनान्तर्गत 06 प्रतिशत की ब्याज दर पर सस्ते ऋण का प्राविधान किया गया है।
इस योजना में मार्जिन मनी अधिकतम 10,000 रूपये तक है। इस योजना द्वारा प्रदेश में गत दिसम्बर 2014 तक 983 बुनकरों को क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश हथकरघा एंव वस्त्रोद्योग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना से प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2014-15 में 13,157 बुनकर लाभ प्राप्त कर चुके हैंे। अधिक से अधिक बुनकरों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न जनपदों में शिविर लगाकर बुनकरों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं, जिससे इस योजना का लाभ समस्त बुनकरों को प्राप्त हो सके।