लखनऊः लोक निर्माण विभाग स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित ने बताया कि शनिवार को लोक निर्माण विभाग की सी फ्रेंड्स 11एवं विश्व बैंक की टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर सी फ्रेंड्स 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए सी फ्रैंड्स11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट कि नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। सी फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से ललित सवाल द्वारा 26 रन व विमलेश द्वारा ताबड़तोड़ 16 बॉल पर 27 रन की पारी खेली गई।
जिसके जवाब में विश्व बैंक लोक निर्माण विभाग की तरफ से सुनील ने तीन विकेट चटकाए व आशीष कुशवाह ने 54 वह जितेंद्र यादव ने 26 बॉल पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली गई व तीन विकेट भी प्राप्त किए। जितेंद्र यादव को मैन आफ दी मैच चुना गया। प्रेजेन्टेशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव मुख्य अभियंता (मुख्यालय वन) द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से 12 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।