कोलकाता : क्रिकेट का मैदान एक बार फिर ऐसे हादसे का गवाह बना जिसकी वजह से एक क्रिकेटर की मौत हो गई। कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब के क्रिकेटर अंकित केसरी तीन दिन पहले मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश करते हुए साथी खिलाड़ी से टकरा गए थे ।
आज अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पिछले साल एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की भी अस्पताल में मौत हो गई थी। न्यूज़ चैनल एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित को शुक्रवार को सीएबी सीनियर नॉकआउट टूर्नामेंट में भवानीपुर क्लब के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। कैच लेने की कोशिश करते हुए वह अपनी टीम के दूसरे फील्डर सौरभ मंडल से टकरा गए थे। उन्हें कोलकाता के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तीन दिनों से वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सोमवार की सुबह हार्ट अटैक से अंकित की मौत हो गई।
ह्यूज की मौत के बाद पिछले साल मुंबई के ओवल मैदान पर टाटा पावर ट्रांबे के एक क्रिकेटर रत्नाकर मोरे की हार्ट अटैक से मौत हो गई ती। रत्नाकर ने मैच के दौरान सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पिछले साल नवंबर में ही इस्राइल के शहर अशडोड में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से अंपायर हिलेल अवास्कर की मौत हो गई थी। हिलेल गेंदबाजी छोड़ पर खड़े थे। बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद विकेट पर लगने के बाद हिलेल के चेहरे पर जा लगी। इसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अंपायरिंग की दुनिया में उतरने से पहले 55 वर्षीय हिलेल इस्राइल क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके थे। साथ ही 1982 से 2006 के बीच हिलेल ने पांच आईसीसी ट्रॉफी में एक खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था।
5 comments