लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों/उत्पीड़न की रोकथाम एवं उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त परिक्षेत्रीय मुख्यालय स्थित जनपद में दिनांक 13-08-2016 को एक दिवसीय Gender Sensitisation पर कार्यशाला आयोजित किये जाने का निर्णय लेते हुए समस्त 18 परिक्षेत्रों के लिये एक-एक अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को नामित किया गया था ।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ लखनऊ की अध्यक्षता में परिक्षेत्र स्तर पर इन्दिरानगर गांधी प्रतिष्ठान के जुपीटर हाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में एडीजी तकनीकी सेवायें उ0प्र0 श्री आर0के0 विश्वकर्मा, डीआईजी श्री आर0के0एस0 राठौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ, पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ श्रीमती सोनिया सिंह, जे0डी0 अभियोजन श्री एस0के0 खरे, डायरेक्टर श्री श्याम बिहारी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्रीमती निधि श्रीवास्तव, 1090 से पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती बबीता सिंह, महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0प्र0 से पुलिस उपाधीक्षक श्री सैफुद्दीन बेग, उ0प्र0 पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ महिला निरीक्षक सत्या सिंह के साथ साथ लखनऊ परिक्षेत्र के समस्त थानो से उपनि0-01, आरक्षी मोहर्रिर-02 (01 पुरुष, 01 महिला) व थाना/महिला सहायता प्रकोष्ठ/जनपद से 10-10 महिला आरक्षी उपस्थित रहे।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा कार्यशाला में आये समस्त पुलिस बल को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि पुलिस विषम परिस्थितियो में काम करती हैं, मेहनत करती है, यह सबको मालूम हैं। पुलिस मेहनत करती है लेकिन किसी एक पुलिसकर्मी के व्यवहार के कारण पूरा विभाग बदनाम होता है। पुलिस ज्यादा सराहना की हकदार है। पुलिस अच्छा काम करती है, परन्तु कुछ पुलिसकर्मी बीच बीच में ऐसा कार्य क्यों करते है, जिससे पुलिस की छवि धूमिल होती है। वर्तमान समय में आज समाज में लड़कियां घर से बाहर निकल रही है, बाजार, कालेज व काम पर जा रही है। उनको हर समय सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है। सभी को निर्देशित किया गया कि इंसानियत रखें और सभी को अपना समझते हुये उनसे अच्छा व्यवहार करें।
अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी उ0प्र0, पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ, पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ श्रीमती सोनिया सिंह, महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0प्र0 से पुलिस उपाधीक्षक श्री सैफुद्दीन बेग, पुलिस उपाधीक्षक वूमैन पावर लाइन (1090) बबीता सिंह द्वारा कार्यशाला, जे0डी0 अभियोजन श्री एस0के0 खरे, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्रीमती निधि श्रीवास्तव व डा0 श्याम बिहारी उपाध्याय निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ द्वारा कार्यशाला में सम्बोधित किया ।
फैजाबाद परिक्षेत्र की कार्यशाला में श्री मणि प्रसाद मिश्र सचिव गृह, श्री ए0एतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन व श्री राकेश चन्द्र शाहू पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद सम्मिलित हुए । चित्रकूटधाम परिक्षेत्र की कार्यशाला में श्री अविनाश चन्द्र अपर पुलिस महानिदेशक, श्री ज्ञानेश्वर तिवारी पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम ने भाग लिया । मुरादाबाद परिक्षेत्र की कार्यशाला का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया, उन्होंने सामाजिक विकास में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया । इस कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक पश्चिम जोन पीएसी, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र सम्मिलित हुए । कानपुर परिक्षेत्र की कार्यशाला का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद कृषि विद्यालय के कैलाश भवन में हुआ जिसमें पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र सम्मिलित हुए। बरेली परिक्षेत्र की कार्यशाला का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन श्री विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन द्वारा किया गया । झाॅसी परिक्षेत्र की कार्यशाला बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी के गांधी आडिटोरियम में सम्पन्न हुई । सभी 18 परिक्षेत्रों में कार्यशालाएं सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 9-10 हजार प्रतिभागी सम्मिलित हुए । आयोजित कार्यशालाओं में अच्छे वक्ता/सुझाव देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।