मुरादाबाद: अभियुक्त हरपाल सैनी तथा सह अभियुक्त राकेश शर्मा के विरूद्ध थाना सैदनगली जनपद अमरोहा में वर्ष 2006 में एनएसए की कार्यवाही हुई थी। दिनांक 12-09-2006 को दोनों अभियुक्तों को एनएसए एडवाइजरी बोर्ड लखनऊ में पेशी के उपरांत दून एक्सप्रेस से मुरादाबाद कारागार ले जाया जा रहा था। वापसी के दौरान दिनांक 13-09-2006 को प्रातः रेलवे स्टेशन कटघर आउटर रामगंगा नदी पुल मुरादाबाद से पुलिस अभिरक्षा से दोनों अभियुक्त फरार हो गये थे। इस संबंध में थाना जीआरपी मुरादाबाद पर मु0अ0सं0 126/06 धारा 223/224/245 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त हरपाल सैनी की गिरफ्तारी शेष थी, जिसकी गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे द्वारा एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
दिनांक 17-06-2018 को थाना जीआरपी मुरादाबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अभियुक्त हरपाल उर्फ हरिमण्डल को रेलवे स्टेशन अमरोहा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह पहचान बदलकर बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व झारखण्ड में रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, मेरठ में दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
हरपाल उर्फ हरिमण्डल निवासी किरायेदार मो0 सूरजनगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद। हाल पता किरायेदार स्व0 सोनेलाल रजक मो0 बडा बाजार शिव मंदिर चैक जनपद कटिहार बिहार।