वाराणसी: अपरान्ह थाना रोहनिया पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जगतपुर रेलवे क्रासिंग के पास से बिना नम्बर की बोलेरो गाड़ी के साथ मौजूद बदमाशों की घेराबंदी की गयी। बदमाशों द्वारा फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया । पुलिस द्वारा मौके से पाॅच बदमाशों गफ्फार अली, मुन्ना यादव, तारा यादव, ओम शिव उर्फ शिवम् एवं प्रहलाद पटेल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट व हत्या में प्रयुक्त एक बोलेरो, एक तमंचा 303 बोर, एक खोखा, एक रिवाल्वर 38 बोर, 2 जीवित कारतूस, दो तमंचे 12 बोर, 05 जीवित कारतूस, एक तमंचा 315 बोर 02 जीवित कारतूस व 05 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा गाडि़याॅ किराये पर ली जाती है और चालक की हत्या कर गाड़ी लूटकर बेच देते हैं। दिनांक 18-01-2016 को औराई से किराये पर बोलेरो बीएचयू वाराणसी के लिये ली गयी थी। चालक शिवबली यादव को मिर्जामुराद के पास गला दबाकर हत्या कर बोलेरो लूट ली गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना यादव के विरूद्ध जनपद मीरजापुर, भदोही व वाराणसी के सिगरा पर लूट, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर
एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत है जो थाना कछवा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका हिस्ट्रीशीट नं0 52ए है।
इस संबंध में थाना नोहनिया पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गफ्फार अली, निवासी बजहा थाना कछवा जनपद मिर्जापुर ।
2-मुन्ना यादव, निवासी बजहा थाना कछवा जनपद मिर्जापुर ।
3-तारा यादव, निवासी पसियाही थाना कछवा जनपद मिर्जापुर ।
4-ओम शिव उर्फ शिवम् निवासी विद्यापुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर ।
5-प्रहलाद पटेल निवासी परियाही थाना कछवा जनपद मिर्जापुर ।
बरामदगी
1-लूट व हत्या में प्रयुक्त एक बोलेरो
2-एक तमंचा 303 बोर, एक खोखा
3-एक रिवाल्वर 38 बोर, 2 जीवित कारतूस
4-दो तमंचे 12 बोर, 05 जीवित कारतूस
5-एक तमंचा 315 बोर 02 जीवित कारतूस
6-05 मोबाइल फोन