लखनऊ: क्राप डाईवर्सिफिकेशन योजना केन्द्र सरकार द्वारा वित पोषित योजना है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी उ0प्र0 के 18 जनपदों गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलन्दशहर, मेरठ, बागपत, अमरोहा, सहारनपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, सम्भल, अलीगढ़, रामपुर, बिजनौर, बरेली, बदायूॅं, हापुड़ तथा शाहजहाॅपुर में संचालित की जा रहीं हैं।
इस योजना के माध्यम से कम पानी चाहने वाली फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को रिकार्ड फसलों का उत्पादन, नकदी फसलों, फल, फूलों, पौधों, आदि की खेती करने के लिए किसानों को ग्राम, न्याय पंचायत, ब्लाक, तहसील तथा जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।
इस योजना के अन्तर्गत कृषकों को उर्द, मंूग, हल्दी, फूलगोभी, मटर, चना, पत्तागोभी, जौ, गेहॅंू, अदरक, मसूर, अरहर, आदि फसलों की खेती करने तथा अधिक उत्पादन हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाता है। जागरूकता कार्यक्रमों में किसानों को कृषि यंत्रों एवं कृषि रक्षा हेतु दवाओं का छिड़काव करने की मशीनों रोटावेटर, ट्रैक्टर, जीरो टिल, सीड ड्रिल, पावर वीडर, रिजफरों, प्लाण्टर, आपरेटेड स्प्रेयर, मल्टीक्राप थ्रेशर, आल तथा गन्ना प्लाण्टर, कृषि यंत्रों तथा कृषकों के लिए अन्य उपयोगी वस्तुओं की कीमतों पर मिलने वाली छूट एवं सुविधा की भी जानकारी दी जा रही है। कृषकों को उत्तम बीजों, उर्वरकों जैविक खादों, कम्पोस्ट तथा हरी खाद एवं भूमि को उपजाऊ बनाने हेतु मृदा परीक्षण एवं आवश्यक पोषक तत्वों को खेतों में प्रयोग करके भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है।