लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के कुशल नेतृत्व में कृषि विभाग द्वारा अब तक कुल 45.23 लाख लघु एवं सीमांत किसानों के 25,233.48 करोड़ रुपये का फसली ऋण का मोचन किया गया है। कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी लघु एवं सीमांत किसानों, जिनके द्वारा 31 मार्च 2016 तक फसली ऋण प्राप्त किया गया है, के 1 लाख रुपये तक की सीमा का ऋण मोचन किया गया है। प्रदेश सरकार किसानों के हितों एवं उत्थान के लिए सदैव कटिबद्ध है।
कृषि विभाग से मिली विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-18 में बैंकों के माध्यम से तीन चरणों में कुल 36.06 लाख अर्ह किसानों का कुल 21092.05 करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया गया है। इस कार्य हेतु जनपदों में विशेष कैम्प आयोजित कर प्रभारी मंत्रीगणों द्वारा ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
वर्ष 2018-19 में एनपीए, समाधान योजना एवं फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत छूटे हुए 8.48 लाख किसानों का 3730.07 करोड़ रुपये का ऋण मोचन किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में 0.69 लाख किसानों को 411.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार तीन वर्ष में अब तक कुल 45.23 करोड़ किसानों का 25,233.48 करोड़ रुपये का फसली ऋण का मोचन किया गया है।