नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना होने में चंद घंटे बचे है। इससे पहले स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई।छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान की बुधवार सुबह मौत हो गई।
जवान बी सतीश कुमार को बुधवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक आने से जवान की मौत हो गई। जवान बी सतीश कुमार 188 बटालियन सी कंपनी जगानी कलार में पदस्थ थे।
Chhattisgarh: A CRPF jawan, B Satish Kumar, deployed at strong room in Kondagaon, died of a heart attack earlier today. pic.twitter.com/VW8DSJQ0rz
— ANI (@ANI) May 22, 2019
नावी ड्यूटी के तहत उनकी ड्यूटी कोंडागांव के पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांगरूम में लगी थी। विशाखापट्नम के रहने वाले सतीश स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के लिए तैनात थे, लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। Source oneindia.com