देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर हाउस में क्रिस्टल मूवी प्राईवेट लि. के बैनर तले बनी हिन्दी फीचर फिल्म ‘‘छात्र राजनीति‘‘ को औपचारिक तौर पर रिलीज किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रोड्यूशर प्रीति त्यागी सहित पूरी टीम को बधाई दी तथा फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दिलाने पर भी विचार किये जाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म नीति लागू की गई है, जिससे राज्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में गति मिलेगी। साथ ही पर्यटन एवं रोजगार के क्षेत्र में इजाफा होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने राज्य में फिल्म नीति लागू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया।
फिल्म ‘‘छात्र राजनीति‘‘ की प्रोड्यूशर प्रीति त्यागी ने बताया कि फिल्म शुक्रवार 05 अगस्त, 2016 को रिलीज होगी। इसका प्रदर्शन देहरादून स्थित प्रभात सिनेमा में किया जायेगा। फिल्म में अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ नये थियेटर कलाकार भी है। फिल्म के डाॅयरेक्टर वैभव त्यागी एवं सन्दीप रावत है।