देहरादून: सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर से आज आयुक्त गढवाल सी.एस नपलच्याल द्वारा 7 ई-रिक्शा चालकों को परमिट सौंपते
हुए जनपद के 9 रूट पर ई-रिक्शा का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त गढवाल सी.एस नपलच्याल ने कहा कि ई-रिक्शा के संचालन से पर्यावरण प्रदूषण, एवं ध्वनि प्रदूषण नही होता। उन्होने कहा कि यातायात के इस वाहन से पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा ई-रिक्शा संचालन के निर्देश मिले है। उन्होने अधिक से अधिक लोगों को ई-रिक्शा के लाभ बताकर, इसकी सेवाएं लेने तथा इसके माध्यम से रोजगार कमाने हेतु जागरूक करने पर बल दिया।
इस अवसर अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि जनपद में ई-रिक्शा संचालन एक अच्छी पहल है। ई-रिक्शा के संचालन से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में सहायता मिलेगी। तथा ई-रिक्शा के संचालन से उन सम्पर्क मार्गो पर भी यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी, जहां पर यातायात की सुविधा उपलब्ध नही है।
कार्यक्रम में अवगत कराया कि जनपद में 22 ई-रिक्शा पंजीकृत करवाये गये है जिनमें आज 7 लोगों को परमिट जारी किये गये हैं जिनमें सतीश, श्याम सुन्दर, नवाब, नजर मौहम्मद, महबूब, नाजिम का आयुक्त गढवाल एवं जिलाधिकारी द्वारा परमिट सौंपे गये। ज्ञातव्य है कि ई-रिक्शा हेतु रूट निर्धारित किये गये हैं जिनमें नेहरू कालोनी बलबीर रोड, ब्राईटलैण्ड स्कूल, ब्रोकलाईन स्कूल,। होटल ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड, पुलिस कालोनी-आई.टी पार्क, मसूरी बाईपास। मोहकमपुर मन्दिर एकता विहार, गीता एन्कलेव, आर्शीवाद एन्कलेव, भागीरथी कालोनी, नेहरूग्राम, एकता एन्कलेव, गंगोत्री एन्कलेव, शताब्दी एन्कलेव जोगीवाला,। जोगीवाला बद्रीपुर-इन्दरपुर रोड। इन्द्रा नगर सीमाद्वार, जी.एम.एस रोड। दून शायर कालोनी, सैलोक कालोनी, इंजीनियर एन्कलेव मण्डी चैक सहारनपुर रोड। धर्मपुर चैक से चन्दर नगर रेस्ट कैम्प चैक। प्रेमनगर स्मिथनगर, टी स्टेट, शिमला बाईपास तेलपुर चैक। तथा हरिद्वार ऋषिकेश तथा विकास नगर हेतु भी रूट निर्धारित किये गये है।
इस अवसर पर अधीक्षक यातायात डी.एस गुंज्याल, अपर आयुक्त परिहन सुनीता सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु गर्ग सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
9 comments