शानदार गेंदबाजी के बाद संभली बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 23वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं कोलकाता की यह छह मैचों में दूसरी हार है और वह प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोलकाता की टीम आंद्रे रसेल (नाबाद 50) की जुझारू पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 108 रन ही बना पाई। कोलकाता से मिले 109 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।