पुरवइया सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित “सांस्कृतिक लोक उत्सव एवं कार्यशाला” का आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आज दिनांक 19 सितम्बर 2021 को शाम 4ः00 बजे से सामुदायिक केन्द्र साभागार, कुर्माचल नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती बृजेश श्रीवास्तव संस्थापक ड्रीम पॉलिटेक्निक लखनऊ एवं मुख्य अतिथि डा0 आर0बी0 सिंह (प्रबधक) अभिनव गर्ल्स इण्टर कालेज लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि श्री मनोज अवस्थी क्षेत्रीय पार्षद लाल बहादुर शास्त्री वार्ड-2 के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुभारम्भ किया गया। संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आर्शीवचन में कहा कि संस्थान द्वारा अपनी संस्कृति परम्पराओं को जीविंत रखने का प्रयास सराहनीय है। हमे अपनी संस्कृति से जुडा रहना चाहिए। युवाओं में संस्कृति के प्रति जागरूकता लानी चाहिए। संस्था के सचिव सुनील कुमार ने अतिथियों एवं कलाकारों तथा सम्मानित जनों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के कलाकारों द्वारा सुुश्री सविता के निर्देशन में ’’सांस्कृतिक लोक उत्सव एवं कार्यषाला’’ में कलाकारों ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न लोक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई।
1. गणेश वन्दना कहाँ जाके छुपे गजराज
2. सरस्वती वन्दना माँ सरस्वती शारदे
3. स्वागत गीत आजू हे पाहुन छठि आंवल
4. नकटा रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे
5. विवाह नृत्य नीक सिया सजनवां आगनवा बीच
6. हरियाणी नृत्य आयो रे शुभ दिन आयो रे
7. भजन नृत्य रंगली रंगली चुनरिया तेरे नाम बालाजी
8. सोहर गीत जुग जुग जियत ललनवा भवनवा के भाग जागल हो
9. राधा कृष्ण नृत्य मैं हँू तेरी राधा प्यारी
10. रासलीला नाच लूँ तेरे संग
11. राजस्थानी सामूहिक नृत्य रंगीलो मारो ढोलना
12. पारम्परिक अवधी लोक गीत एवं सामूहिक नृत्य ब्रज की गली गली में शोर
नृत्य कलाकार-कामिनी, विशाल, मनोज, खुशबू, कोमल, मुस्कान, माही, आस्था, अंकिता, सोनी, वैष्णवी, गौरी,
13.
गायन – गायिका पूनम मिश्रा
14.
वाद्ययंत्र – ढोलक-पंकज मिश्रा, आरॅगन-राहुल तिवारी, पैड-विपिन पाण्डेय
पुरस्कार वितरण। मुख्य अतिथि/विषिष्ट अथितियों के कर कमलों द्वारा किया गया। अतं में अध्यक्षा महोदय ने सभी अतिथियों कलाकारो एवं प्रिंट मीडिया, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उर्मिला श्रीवास्तव, सुनील कुमार, रमाकान्त, आलोक श्रीवास्तव, सविता, चन्दन सिंह मेहरा, मुस्कान, आदि लोग उपस्थित रहे।