हल्द्वानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को रिबन काटकर किमाया आधुनिकतम परिधानों के शोरूम का उद्घाटन किया। श्री रावत ने शोरूम स्वामिनी हिमानी आनन्द रावत तथा भूमिका समित अग्रवाल को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित सूक्ष्म समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि परिधान और पौशाके हमारी सभ्यता की प्रतीक हैं। मानव के व्यक्तित्व विकास में परिधानों एवं गणवेश का विशेष योगदान रहा है। श्री रावत ने शोरूम संचालकों से कहा कि हमारे कुमायूं व गढ़वाल के महिला परिधान भी आकर्षक, सुन्दर एवं उत्तराखण्ड संस्कृति से लवरेज हैं। हल्द्वानी कुमायूं का प्रवेश द्वार है, यहाँ स्थानीय ग्राहकों के साथ ही पर्यटक एवं विदेशी भी आते हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड के परिधानों की बिक्री भी की जाये। इससे देश-विदेश तक उत्तराखण्ड के परिधानों को विस्तार होगा और लोगों में जिज्ञासा भी होगी। प्रदेश सरकार भी कुमायूंनी एवं गढ़वाली परिधानों के साथ ही प्रदेश में बनने वाले ऊनी, खादी एवं सूती वस्त्रों के प्रति भी लोगों का रूझान बढेगा। इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार प्रयागदत्त भट्ट, ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट, एनवी गुणवन्त, राहुल छिमवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, विजय सिंह सिजवाली, तारादत्त पाण्डे, राजेन्द्र नेगी, जया बिष्ट, मोहन गिरी गोस्वामी, बालम सिंह बिष्ट, समित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल के अलावा जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी, अपर पुलिस अधीक्षक हरीशचन्द्र सती, अपर जिलाधिकारी जसवंत सिंह राठौर सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।