भारतीय पहलवान सुशील कुमार 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की मैट पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए सुशील ने साउथ अफ्रीकी रेसलर को सिर्फ सवा मिनट तक चले दंगल में चारों खाने चित्त कर दिया. सुशील ने अपने दम से अफ्रीकी पहलवान जोहांस बोथा को बेदम कर उनके खिलाफ शानदार गोल्डन जीत दर्ज की. ये मुकाबला था तो फाइनल दंगल लेकिन इसे जीतने के लिए सुशील को सबसे कम जोर लगाना पड़ा. भारत के स्टार रेसलर ने अपने पावरफुल रेसलिंग से इस मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया और 10-0 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. सुशील की इस गोल्डन कामयाबी पर भारत के पूर् धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और इंडियन ओलंपिक एसोशिएसन ने भी उन्हें बधाई दी है.
Congratulations to one of India’s greatest sportsman @WrestlerSushil for the gold. Took the legend only 80 seconds to win the finals. Very proud of you , Sushil #GC2018Wrestling pic.twitter.com/S3EsK5WJCs
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2018
All that wrestles is indeed Gold !! Big win for #SushilKumar and he stays #Undefeated!
The reigning #CommonwealthGames #GC2018Wrestling #Champion will be a Champion until #Birmingham2022
Many #Congratulations @WrestlerSushil Kumar on your win!! pic.twitter.com/DmI1ijqPed— Team India (@WeAreTeamIndia) April 12, 2018
सुशील की इस सुनहरी जीत के बाद भारत के गोल्ड मेडल की संख्या अब गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 14 हो गई है. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में ये सुशील का लगातार तीसरा गोल्ड मेडल था. सुशील ने इससे पहले 2010 के दिल्ली और 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मैट पर गोल्डन कामयाबी हासिल की थी.
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ की मैट पर सुशील ने पुरुषों के 74 किलो कैटेगरी में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. सुशील की इस गोल्डन जीत में जितना हिंदुस्तान से मिल रही दुआओं का हाथ रहा उतना ही बड़ा रोल गोल्ड कोस्ट में मौजूद समर्थकों का भी रहा.