कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किंदाबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने बुधवार को अपने-अपने एकल मैचों में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया है।
साइना नेहवाल ने महिला एकल के अपने अंतिम-32 दौर में साउथ अफ्रीका की एलिस डीविलियर्स को करारी शिकस्त दी। साइना ने मात्र 18 मिनट तक चले मैच मुकाबले में डीविलियर्स को सीधे गमों में 21-3, 21-1 से हराया। सायना ने एलिस के खिलाफ दोनो गेमों में 9-9 मिनट के भीतर जीत हासिल की।
वहीं वर्ल्ड नम्बर-3 पीवी सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फीजी की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। साइना और सिंधु के के अलावा रुत्विका ने घाना की ग्रेस अपिटाका को 18 मिनट के भीतर ही 21-5, 21-7 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
दूसरी तरफ किदांबी श्रीकांत ने श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी। आतिश ने पहले गेम में श्रीकांत के खिलाफ 7-5 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए मॉरिशस के आतिश को 14-9 से पीछे कर दिया।
श्रीकांत ने इसके बाद आतिश को गेम में वापसी नहीं करने दी। उन्होंने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-13 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में श्रीकांत ने आतिश के खिलाफ अपना दबदबा बनाया और 15-5 से बढ़त हासिल की।
इन 10 अंकों के अंतर को भारतीय खिलाड़ी ने अंत तक बनाए रखा और 21-10 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। श्रीकांत के अलावा पुरुष एकल में एचएस प्रणय मॉरीशस के क्रिस्टोफर जीन पॉल को 21-14, 21-6 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।