भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को सिंगापुर को हराकर इतिहास रच दिया। कॉमनवेल्थ के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। भारत का ये 7वां गोल्ड और कुल 12वां मेडल है।
ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी। भारत की ओर से मनिका बत्रा, मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने जीत दर्ज की।
इस तरह भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन यानी रविवार को 3 गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। बता दें कि महिला टेबल टेनिस टीम ने इंग्लैंड को 3-0 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
यह दूसरी बार है जब महिला टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स कोई मेडल जीता है। इससे पहले 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हुआ है जब सिंगापुर की महिला टीम गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई।
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में 2002 में टेबल टेनिस को शामिल किए जाने के बाद से सिंगापुर की महिला टीम ने टेबल टेनिस का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।