ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। भारत ने आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड पर 4-3 से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से मनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, वरुण कुमार और मंदीप सिंह ने गोल किए।
इस जीत के साथ ही भारत ने पूल-ए में टॉप किया। ऐसे में सेमीफाइनल में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा, जबकि इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया से एक अन्य सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
मनप्रीत सिंह ने दागा विजयी गोल
भारतीय टीम चौथे क्वॉर्टर के आखिर तक 2-3 से पिछड़ रही थी लेकिन मैच के आखिरी दो मिनट में वरुण और मंदीप सिंह की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनते हुए उसे करीबी मुकाबले में 4-3 से चुभने वाली शिकस्त दी। भारत के लिए विजयी गोल मनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में दागा।
मैच का पहला क्वॉर्टर गोल रहित रहा, हालांकि भारत को गोल करने के कई आसान मौके मिले लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो पाया। दूसरे क्वॉर्टर में भारत के आकाशदीप ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर ने उसे नाकाम कर दिया। इसके 1 मिनट बाद ही इंग्लैंड के कॉनडोने गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे क्वार्टर खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखा। तीसरे क्वॉर्टर में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत ने मौका गंवा दिया और वो गोल करने में नाकाम रहा। 32वें मिनट में कप्तान मनप्रीत ने नमदीप पवार सिंह के पास को गोल में तब्दील करते हुए मैच में भारत की वापसी कराई। तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।
आखिरी क्वॉर्टर में भारत ने दिखाया अद्भुत खेल
चौथा क्वॉर्टर मैच का सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचक साबित हुआ। 51वें मिनट में भारत ने रूपिंदर सिंह की बदौलत मैच में 2-1 से बढ़त बनाई। भारत की ये बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रहने सकी और 52वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर में लैथ एनिल ने गोल करके इंग्लैंड को 2-2 से बराबरी कराई।
इसके 4 मिनट बाद ही इंग्लैंड ने एक और गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। मैच के आखिरी 4 मिनटों में भारत ने बराबरी के लिए जान लगा दी। 58वें मिनट में भारत के वरुण ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर 3-3 से बराबरी हासिल की। इसके बाद मंदीप सिंह ने 59वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली।
मलेशिया को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह
इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ पहला मुकाबला बराबरी पर छूटने से भारत की उम्मीदों को जरूर झटका लगा था, लेकिन भारत ने शानदार वापसी कर पहले वेल्स को कड़े मुकाबले में मात दी जिसके बाद मंगलवार को मलेशिया से मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।