देहरादून: बैंक उपभोक्ताओं को आये दिन ठगी का शिकार बनाने वालो की घटनाऐं समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है। इस प्रकार के साईबर क्राईम के अपराधों की रोकथाम में अब तक राज्य में स्थित साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून को अपेक्षाकृत सफलता प्राप्त हो रही है।
सुश्री पी0 रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि ए0टी0एम0 धोखाधड़ी के शिकार हुये मामलों में शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस में शिकायत करने में होने वाली देरी के कारण ऑनलाईन शॉपिंगं/रिचार्ज/मनी ट्रान्सफर की धनराशी की वापसी की सम्भावना कम हो जाती है। साईबर थाने के बैंक फ्रॉड कम्पलेन्ट सैल में नियुक्त निरीक्षक मारुत साह, कानि0 मुहम्मद उस्मान द्वारा दिनांक 01-09-2016 से दिनांक 31-10-2016 तक ठगी के 81 मामलों में विभिन्न बैकों के खाता धारकों के कुल 9,99,837/- रुपये वापस कराये गये है। यदि शिकायत कर्ता समय से ही अपनी शिकायत बैंक व पुलिस को दे तो ए0टी0एम0 धोखाधड़ी में गयी धनराशी की वापसी होने की सम्भावना बढ़ जाती है। शिकायतकर्ता जल्दी से जल्दी अपनी बैंक पासबुक को अपडेट कराकर अपनी शिकायत साईबर पुलिस स्टेशन अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन से करें । जिससे समय रहते ऑनलाईन ठगी गयी धनराशी की वापसी के प्रयास किये जा सके।
एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय सावधानी बरतें।
1- एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय हो सकती है धोखाधड़ी, एटीएम मशीन में जहां आप कार्ड स्वेप करते है, वहां स्कीमर डिवाइस लगा दी जाती है।
2- एटीएम मशीन में जब आप अपना पिन एन्टर करते है तो जालसाजों द्वारा लगाये गये कैमरे से आपके द्वारा डाले गये पिन को देख लिया जाता है।
3- स्कीमर एवं कैमरे के प्राप्त डाटा से एटीएम क्लोन तैयार कर लिया जाता है।
4- रात करीब 23:45 से दूसरे दिन 00.30 बजे तक दोनों दिनों के एटीएम से रुपये निकाल लिये जाते है।
5- एटीएम से पैसे निकालते समय अपना पिन छिपाकर डाले तथा समय-समय पर अपना पिन नम्बर बदलते रहे।
6- एटीएम से पैसे निकालते समय किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता न ले तथा किसी अन्य व्यक्ति को एटीएम से पैसे निकालते समय अपने पीछे खड़ा न होने दें।
इस प्रकार की मोबाइल कॉल से सावधान रहें!
1- “मै मुम्बई एटीएम, से राहुल शर्मा बोल रहा हुँ, आपका एटीएम बन्द होने वाला है, कृपया अपने एटीएम कार्ड का नम्बर बताये ”
2- “मै एस.बी.आई. बैंक मैंनेजर बोल रहा हूँ हमें आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक करना है । कृपया आप अपना आधार नम्बर व 16 अंको का एटीएम कार्ड नम्बर हमें बताये”
3- “मै मुम्बई एटीएम से बोल रहा हुँ, आपके एटीएम की वैद्यता समाप्त हो गयी है, इसे चालू करने के लिये अपने एटीएम कार्ड के 16 डिजिट बताये”
4- इस प्रकार की जानकारी प्राप्त कर वह धनराशि विभिन्न गेटवे जैसे Paytm, PayU, Billdesk, SBI Buddy, Flipkart, Amazon, Oxigen, Olacabs आदि में ट्रांसफर कर दी जाती है।