देहरादून: दिन प्रतिदिन बढ़ते साईबर क्राईम की रोकथाम एवं आम जनमानस मे साईबर अपराध से बचाव की जानकारी प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशानुसार साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 23-09-2016 को थाना बसन्त विहार देहरादून परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे थाना बसन्त विहार क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठित, गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री मनोज कत्याल सहित थाना बसन्त विहार पुलिसजन उपस्थित रहे ।
जन-जागरुकता गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून श्री अशोक कुमार त्यागी द्वारा वर्तमान समय में प्रचलित साईबर क्राईम से सम्बन्धित अपराधो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । गोष्ठी में उप निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल द्वारा सोशल साईट्स यथा फेसबुक, ट्वीटर आदि के दुष्प्रभाव एवं उनके बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । उप निरीक्षक मारुत साह द्वारा बैंक/एटीएम फ्रॉड के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुये उनके बचाव से सम्बन्धित सुझाव दिये गये । तथा उनके द्वारा बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाईल व अन्य माध्यम से अपनी बैंकिंग से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध न करायी जाये । गोष्ठी में उप निरीक्षक भारत सिंह द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड, नौकरी के नाम पर ठगी करना, लॉटरी द्वारा ठगी करना व इन्सोरेन्स पॉलिसी के माध्यम से ठगी करना व अन्य प्रकार के साईबर क्राईम से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा इनसे बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी । उक्त गोष्ठी में आये हुये गणमान्य व्यक्तियों द्वारा साईबर क्राईम के सम्बन्ध में पूछे गये विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये गये ।
उपस्थित अतिथियों को साईबर क्राईम के प्रति जागरुक किया गया ।