लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद-लखनऊ से एक साईबर हेकर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई हेै।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- शंकर सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी-महाराजगंज रोड, थाना-बछरांवा, जिला-रायबरेली।
बरामदगीः-
1- 01 अदद मोबाइल फोन मय 02 अदद सिम कार्ड
ब्।क्क् सैन्टर, लखनऊ के मालिक श्री तरंग सिंघल द्वारा दिनंाकः18-08-2015 को थाना-हजरतगंुज, लखनऊ में मु0अ0सं0-‘500/2015 धारा-66सी/66डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था, जिसमें जिसमें उनके द्वारा किसी साईबर हैकर द्वारा उनकी स्वयं की ई-मेल आई0डी0 व फेस-बुक आई0डी0 हैक कर सभी ई-मेल आई0डी0 डिलीट कर पास-वर्ड बदलने का उल्लेख किया गया था। इस सम्बन्ध में जनपद-लखनऊ पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश से सहयोग की अपेक्षा की गयी थी, जिसके अनुपालन में श्री त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस निर्देश के अनुपालन में उनके द्वारा टीम के माध्यम से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जिस ब्।क्क् सैन्टर के मालिक श्री तरंग सिंघल से सम्बन्धित ई-मेल आई0डी0 व फेस-बुक को शंकर सिंह उपरोक्त द्वारा नैटवर्किंग में तकनीकी रूप से गड़बड़ी करके हैक किया गया है, जिसकी लोकेशन थाना-बछरांवा, जनपद-रायबरेली में होना ज्ञात हुआ, जिस पर एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर आज दिनंाकः 26-08-2015 को समय लगभग 14-30 बजे शंकर सिंह उपरेाक्त को गिरफतार कर लिया गया।
गिरफतार अभियुक्त शंकर सिंह उपरोक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा सितम्बर, 2013 से मार्च, 2015 तक ब्।क्क् सैन्टर, लखनऊ में नौकरी की गयी थी। इसी दौरान उसके द्वारा उक्त कम्पनी के मालिक की सभी ई-मेल आई0डी0 व फेस-बुक आदि की तकनीकी जानकारी कर ली गयी थी। उसके द्वारा दिनंाकः 18/19 -08-2015 की रात्रि में एक फर्जी आई0डी0 का सिम प्राप्त करके पुराने मोबाइल सैट से उसे आॅपरेट करके तरंग सिंघल के फेस-बुक पर आपत्तिजनक संदेश भेजे गये थे तथा इसी दौरान उसके द्वारा नेटवर्किंग में तकनीकी गड़बड़ी करके उनकी सभी ई-मेल आई0डी0 व फेस-बुक के पास वर्ड को बदल दिया गया था।
गिरफतार अभियुक्त को थाना हजरतगंज, लखनऊ में दाखिल किया गया गया है।