लखनऊ: प्रदेश सरकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दी जाने वाली साइकिल क्रय की सब्सिडी में तीन सौ रुपये की वृद्धि की है।
यह जानकारी श्रम मंत्री श्री शाहिद मंजूर ने दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक श्रमिकों को साइकिल क्रय हेतु तीन हजार रुपये दिये जा रहे थे। साइकिल में स्टैण्ड, घंटी, कैरियर, ताला हेतु अलग रंग व उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का लोगो एवं नाम के स्टीकर में एकरूपता लाने की दृष्टि से अब निर्माण श्रमिक को 3,300 रुपये (तीन हजार तीन सौ रुपये) प्रति लाभार्थी सब्सिडी दी जायेगी।
1 comment