पटना: बिहार बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने वाले छात्रों की कलई एक-एक करके खुलती जा रही है, शुक्रवार को जब उनका री टेस्ट होना था तब सारे छात्र-छात्राएं गायब हो गए। ऐसे में उन पर उठ रहे सवाल और संदेह और गहरा गए हैं। माना जा रहा है पुर्नपरीक्षा से गायब रहने वाले छात्रों पर बोर्ड कड़ी कार्रवाई कर सकता है।
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के आर्ट और साइंस के टॉपरों की योग्यता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए इंटरव्यू में आर्ट साइड की टॉपर छात्रा रूबी राय अपने विषयों तक की जानकारी सही से नहीं दे सकी थी।
पॉलीटिकल साइंस को उसने भोजन बनाने का विषय बताया था तो अपने अंकों के बारे में भी गलत जानकारी दी थी। वहीं साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ केमिस्ट्री के साधारण से सूत्र में उलझकर रह गए थे। आर्ट और साइंस में टॉप करने वाले दोनों छात्र-छात्रा वैशाली के विशुन राय कालेज में पढ़ते थे।
मीडिया में दोनों टॉपरों का इंटरव्यू जारी होने के बाद बोर्ड ने आर्ट और साइंस के साथ ही कॉमर्स के कुल 14 टॉपरों का रिजल्ट रोकते हुए दोबारा उनकी परीक्षा करवाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को सभी छात्रों की दोबारा परीक्षा होनी थी। इसके लिए तैयारियां भी की गईं थी लेकिन सभी छात्र परीक्षा से नदारद रहे।
इंडिया टुडे डॉट इन के अनुसार जब इस संबंध में साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के परिजनों से बात की गई तो पता चला कि वह घर से बाहर गया हुआ है। उसके पिता अजय सिंह ने बताया कि उनका बेटा मेडिकल एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा गया हुआ है। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा एक इंटरव्यू के लिए गया है। जल्द ही वह वापस लौट आएगा। अगर वह नहीं आता है तब हम मजबूर हैं। वहीं आर्ट टॉपर रूबी राय के हाजीपुर स्थित घर पर ही ऐसे ही हालात मिले। उसकी दादा मुंशी प्रसाद ने कहा मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
साभार अमर उजाला