लखनऊ: परिवहन निगम प्रबंधन ने जनवरी 2014 से देय 10 फीसदी महंगाई भत्ता मार्च 2015 से देने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पहली मार्च से लागू किया जाएगा। इसका फायदा 54000 कर्मचारियों को अप्रैल की सैलरी में मिलेगा। इनमें 26000 स्थायी व 28000 संविदा कर्मचारी शामिल हैं।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि राज्य कर्मचारियों को 107 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, लेकिन रोडवेज में अब तक महज 90 फीसदी डीए ही दिया जा रहा है। एमडी के इस आदेश के बाद पहली मार्च से कर्मचारियों को 100 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह भत्ता 14 महीने बाद दिया जा रहा है। हालांकि कर्मचारी अब भी खुश नहीं हैं। जुलाई 2014 से मिलने वाले सात फीसदी डीए पर अब भी कोई निर्णय नहीं हुआ है। महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र के अनुसार, शासन स्तर पर तय हुआ था कि महंगाई भत्ते की 10 फीसदी किस्त जुलाई 2014 से दी जाएगी। अब मार्च 2015 से डीए भुगतान से कर्मचारी निराश हैं।