अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म डेडी का ट्रेलर लॉन्च हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और ट्रेलर को लगभग 02 मिलियन बार देखा जा चुका है और यूट्यूब पर ये नंबर-02 पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी मुंबई के नामी गैंस्टर से नेता बने अरुण गवली की है। फिल्म में लीड रोल में अर्जुन रामपाल हैं। फिल्म में 1970 के बाद मुंबई में बंद हुए टेक्सटाइल मीलों के बाद उपजी गरीबी और भूखमरी की कहानी है। जहां से शुरू होती है मुंबई गैंस्टर वर्ल्ड की नई दुनिया।
नौजवान काम के आभाव में क्राइम की वारदात को अंजां देने लगते हैं और ऐसे में निकलता है अरुण गवली ‘जो अलग ही मिट्टी का बना हुआ है’।
ट्रेलर में अर्जुन रामपाल के लुक को एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचते देखना अपने आप में सुखद और बेहद ही रोचक है। ट्रेलर के शुरुआत में अर्जुन दाढ़ी रखे एक सड़कछाप गुंडे के किरदार से गांधी टोपी पहनने वाले नेता के किरदार तक पहुंचते हैं। फिल्म में अर्जुन के साथ ऐश्वर्या राजेश आशा गवली के किरदार में होंगी।
फिल्म का डायरेक्शन अशीम अहलुवालिया ने किया है। वहीं फिल्म की कहानी अशीम और अर्जुन रामपाल ने मिलकर लिखा है।
ट्रेलर देखें: