नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने दादरा तथा नगर हवेली में 70 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। श्री चौधरी ने किलवानी तथा रखोली में स्कूल भवनों की आधार शिला ऱखी। इस पर 7.12 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
बाद में श्री हरिभाई पी चौधरी ने किलवानी नाका पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पिछले एक वर्ष में भारत सरकार की उपलब्धियों जानकारी दी। इस अवसर पर दादरा तथा नगर हवेली के सांसद श्री नाटूभाई जी पटेल, स्थानीय प्रतिनिधि तथा दमन दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक उपस्थित थे।