देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निर्देश दिए हैं कि थोक कीमत पर अरहर दाल जनता को उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की सभी मंडियों में काउंटर खोले जाएं। वर्तमान में मंडी समिति द्वारा देहरादून व रूद्रपुर में 145 रूपए प्रति किलो की थोक कीमत पर अरहर दाल बेची जा रही है। जबकि खुदरा भाव लगभग 180 से 190 रूपए प्रति किलो है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रारम्भ में प्रदेश की सभी मंडियों व निकटवर्ती क्षेत्रों में काउंटर खोलकर वहां वर्तमान थोक कीमत पर अरहर दाल उपलब्ध करवाई जाए। भविष्य में यदि इसकी थोक कीमत व खुदरा कीमतें बढ़ती हैं तो भी वर्तमान में थोक कीमत व खुदरा कीमत की जितनी अंतर राशि से उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है, उतना लाभ आगे भी बनाए रखा जाए। इन निर्देशों का तत्काल प्रभाव से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में भी राशन की दुकानों पर अरहर दाल नियंत्रित कीमत पर उपलब्ध करवाई जाए। मंडी समिति थोक में दाल खरीदकर चिन्हित राशन दुकानों पर पहुंचाएगी। माल भाड़ा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडाईज कर दिया जाएगा। खाद्य विभाग जिलाधिकारियों से इस बारे में समन्वय स्थापित करे। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती राधा रतूड़ी को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर थोक विके्रताओं व स्टाॅकिस्ट के साथ बैठक करें।