नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर ने अपने हाल के दमन एवं दिव के दौरे के दौरान वहां चल रही विकास की परियोजनओं की समीक्षा की।अपने दौरे के दौरान श्री अहीर ने काडिया में तटीय पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने अधिकारियों को दिव में तटीय पुलिस स्टेशन स्थापित करने के काम में तेजी लाने को कहा। उन्होंने यूटी प्रशासक से मुलाकात कर उन्हें रिक्त पदों को तुरंत भरने का आग्रह किया ताकि तटीय पुलिस स्टेशन पूरी तरह काम कर सकें।
श्री अहीर ने 17 जनवरी ,2017 को मनाए जाने वाले दमन दिव के 56 स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूटी में पर्यटन की असीम संभवानाएं हैं। उन्होंने आशा जताई कि प्रशासन द्वारा की जा रही पहलों से पर्यटन राजस्व के एक बड़े स्रोत के रूप में उभर कर सामने आएगा।
उन्होंने देश में पहले कैशलेस क्षेत्र बनाने के लिए की कई पहल के लिए यूटी प्रशासन की प्रशंसा की। श्री अहीर ने इस दिशा में प्रशासक श्री प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों की सराहना की। कैशलेस कारोबार के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को शिक्षित करने के लिए 170 सदस्यों की टीम 25000 घरों में जाकर इसका प्रशिक्षण दे रहा है।
1 comment