बिगबॉस सीजन-11 से सुर्ख़ियों में आईं मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर ही अपने हॉट अंदाज़ व डांस वीडियोस को लेकर सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं लेकिन इस बार सपना अपने एक टैलेंट के जरिए सुर्ख़ियों में आ गईं हैं। हाल ही में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके जरिए सपना ने फैंस को अपने नए टैलेंट के बारे में बताया है।
इस वीडियो में सपना कुकिंग करती हुईं नजर आ रहीं हैं। सपना पहली बार शेफ बनकर अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रहीं हैं। पहले तो सपना ने अपने धमाकेदार डांस के जरिए सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया व अब सपना लजीज़ खाना बनाकर फैंस को इम्प्रेस कर रहीं हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं सपना वाइट कलर की शेफ की कैप पहनी है व वो किसी की विवाह में पास्ता बनाते हुए नजर आ रहीं हैं।
https://www.instagram.com/p/BnDGoU8Bv7y/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
सोशल मीडिया पर आते ही सपना का ये वीडियो वायरल हो गया व फैंस तो सपना के इस टैलेंट की भी तारीफ कर रहे हैं। सपना ने ब्लू व वाइट कलर की साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं व पास्ता बनाते हुए उनके चेहरे पर ख़ुशी साफ़ तौर से देखी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें बिगबॉस-11 के घर में भी कई बार सपना को खाना बनाते हुए देखा गया है व एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक है।