बनबसा: पहलवानी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। यहां द्वितीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता चार दिसंबर से होगी। इस दंगल में देश के अलावा नेपाल के पहलवान प्रतिभाग करेंगे। इस बार कुश्ती प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अखिल भारतीय विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए विधायक प्रतिनिधि महेश मुरारी को संरक्षक और देवेंद्र ठाकुर को कार्यक्रम के संयोजक बनाया गया है।
सदस्यों के रूप में मोनू ठाकुर, रफी अंसारी, संजय ठाकुर, पंकज भट्ट, राज सिंह भदौरिया, विपिन लोहिया, पंकज गोयल, गोलू अग्रवाल, अभिषेक गोयल, मुकेश तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रतियोगिता गत वर्ष की तरह ही इस बार भी हाकिम सिंह प्लाट पर होगी। प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक होगी। इसमें पहलवान एवं सिने कलाकार स्व. दारा सिंह के भतीजे रणजीत सिंह भी शामिल होंगे।
अमृतसर के पहलवान बग्गा सरदार, हिमाचल प्रदेश के ठाकुर और लाला पहलवान, सोनीपत के बलजीत, गोरखपुर के मुन्ना सिंह उर्फ टाइगर, अंबाला के अजीती, पंजाब के मो. गनी, राजस्थान के ज्वाला सिंह और भूकंप, पंजाब के राहुल, गाजीपुर के हिटलर, हाथरस के छोटा खली, दिल्ली के जगदीश, अयोध्या के रवि शंकर दास, बरेली के सुरेंद्र और मनोज, बदायूं के भूरा, शाहजहांपुर के मस्तान, कलियर शरीफ के सारिक और सलमान पहलवान और नेपाल के देवा थापा अपने दांव दिखाएंगे। अमर उजाला