दस का दम के सेट से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल शो की पहली कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गई। हालांकि, महिला को कुछ देर बाद होश आ गया इसके बाद सलमान ने उन्हें खास गिफ्ट भी दिया।
मुंबई. रेस 3 के अलावा सलमान का शो दस का दम कई सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रहा है। “कितने प्रतिशत भारतीय” यह लाइन 4 जून से रोजाना टीवी में सुनने को मिलेगी। लेकिन, शो के सेट से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल शो की पहली कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गई। हालांकि, महिला को कुछ देर बाद होश आ गया इसके बाद सलमान ने उन्हें खास गिफ्ट भी दिया।
वेबसाइट Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक शो की पहली कंटेस्टेंट सलमान के सामने आते ही काफी एक्साइटेड हो गई थीं। सलमान से बात करते उस महिला ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं। इसके चलते उसे अपने बेटे को बड़े प्राइवेट स्कूल से निकाल कर छोटे स्कूल में पढ़ना पड़ रहा हैं। अपनी आर्थिक हालत बताते हुए अचानक से वो कंटेस्टेंट सलमान के सामने बेहोश हो गई। जिसके बाद तुरंत सलमान ने उन्हें थाम लिया।
सलमान उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा
वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो कुछ देर बाद कंटेस्टेंट को होश आ गया। होश में आने के बाद सलमान ने उन्हें गिफ्ट भी दिया। दरअसल सलमान अब उनके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएंगे। खबरों की मानें तो पहले एपिसोड दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है। इस एपिसोड में रेस-3 की स्टार कास्ट भी फिल्म का प्रमोशन करने आएगी। इससे पहले रेस 3 की स्टार कास्ट बिग बॉस में भी प्रमोशन करने पहुंची थीं। वहीं, दस का दम में केवल 26 एपिसोड होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान को 78 करोड़ रुपए मिले हैं।