देश-विदेश by admin0 Share स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के अंदर 47 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. 1336 नए केस सामने आए हैं. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,601 हो गई है. इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक, 590 मौतें शामिल हैं.