देहरादून: ’डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम’ के अन्तर्गत संचालित जागरूकता कार्यक्रम डीएवी पी.जी कालेज में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कहा डिजिटिल इण्डिया कार्यक्रम के तहत जनपद में तहसील, ब्लाक तथा ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे युवा टैक्नोलाॅजी से अपडेट रहतें किन्तु हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवा इससे अनभिज्ञ है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में टैक्नोलाॅजी पंहुचाना है जिससे वहां के युवाओं को आज के संचार युग से जोड़ा जा सकेगा। उन्होने कहा की वर्तमान समय में टैक्नोलाॅजी से अपडेट रहना समय की मांग है, जो युवा टैक्नोलाॅजी से अपडेट रहेंगे वे ही अपना तथा देश का विकास कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की ई-गर्वनेंस योजना के माध्यम से कई विभागों को इससे जोड़ा है तथा सरकार की मंशा है कि सभी विभागों को इससे जोड़ा जा सके। उन्होने कहा कि ई-गर्वनेन्स के माध्यम से उपभोक्ता सीधे विभाग से सम्पर्क कर कार्य करता है जो कि तीसरे पक्ष की उपस्थिति के बिना पारदर्शिता एवं समयबद्धता से कार्य करवा सकते है जिससे मिडिल मेन की मोनोपाली समाप्त हो सकेगी तथा इससे भ्रष्टाचार की सम्भावना नही होती। उन्होने उपस्थित छात्र/छात्राओं से राज्य सरकार की वेबासाईट नाण्हवअण्पद पर जाकर प्रदेश सरकार योजनाओं से रूबरू होते हुए जनकल्याणाकारी योजनाओं का लाभ उठाने तथा पात्रों को भी जानकारी देने की अपेक्षा की। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन समस्या के निस्तारण हेतु समाधान पोर्टल शुरू किया गया है जिसमें आनलाईन शिकायतें दर्ज की जाती है तथा समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उन्होने छात्रों एवं कालेज स्टाफ से कार्यक्रम से जुड़ने हेतु धन्यवाद दिया तथा उनसे अपेक्षा की वे इस कार्यक्रम से अपने सहपाठी को भी जोड़ने के साथ अपने क्षेत्रों में भी इसका प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें। उन्होने मनरेगा तथा सरकार से संचालित होने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में युवाओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी झरना कमठान ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद के तहसील, ब्लाक तथा ग्राम स्तर पर चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को ई-गर्वनेन्स के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अपडेट रहने के साथ अपनी समस्या एवं शिकायतों से सरकार को अवगत करायें।
इस अवसर पर डी.ए.वी पी.जी कालेज के राजनिति विज्ञान प्रभाग के प्रो0 डाॅ ए.के सक्सेना ने जिलाधिकारी देहरादून श्री रविनाथ रमन को डिजिटिल इण्डिया कार्यक्रम करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा इस भावी योजना से आम जनमानस एवं राज्य तथा देश के विकास में मदद मिलेगी। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को योजना का प्रचार-प्रसार करने हेतु कहा तथा अन्य छात्रों को भी इससे जोड़ने की अपेक्षा की।
कार्यक्रम का संचालन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेश सिंह द्वारा डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के तहत संचालित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी स्लाइड शौ के माध्यम से दी।
इस अवसर पर डी.ए.वी पी.जी कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ देवेन्द्र भसीन, क्रीड़ा सचिव डी.ए.वी कालेज प्रो0 एस.वी त्यागी, कार्यक्रम संयोजक डाॅ विनीत विश्नोई, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डाॅ आर. के जैन, विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान डाॅ बी.पी जौहरी, सहायक प्रो0 लाॅ डिपार्टमेन्ट राजेश कुमार दुबे कालेज के अन्य प्रोफेसर सहित छात्र/छात्राएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।