लखनऊ: केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय सरकार की वर्ष भर की उपलब्धियों और विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाली चित्र प्रदर्शनी ‘साल एक- शुरुआत अनेक’ का आयोजन लखनऊ के अलीगंज स्थित केन्द्रीय विद्यालय में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन आज सायंकाल 4 बजे केन्द्रीय विद्यालय संगठन के डिप्टी कमिश्नर श्री एसके वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज के प्रधानाचार्य श्री ओपी राय, पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार के निदेशक श्री अरिमर्दन सिंह औऱ क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय लखनऊ की निदेशक श्रीमती किस्मत सागर भी मौजूद थी।
केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) लखनऊ द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए 77 पैनल लगाये गये हैं। प्रदर्शनी 28 मई से शुरु होकर 1 जून 2015 तक प्रतिदिन 11 बजे से लेकर सायं सात बजे तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में जहां एक ओर दूरदर्शन द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों के वृत्त चित्र दिखाये जायेंगे वहीं आकाशवाणी द्वारा प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के प्रमुख अंश भी सुनाए जायेंगे। इसके साथ ही लगातार अंतिम दिन तक क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय लखनऊ द्वारा प्रदर्शऩी में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा जिसके विजेताओं को प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जायेगा। प्रदर्शनी में प्रतिदिन सायंकाल में गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए 30 प्रदर्शनी कार्यक्रम एक साथ आयोजित कर रहा है और लखनऊ की यह प्रदर्शनी भी उसी कार्यक्रम का हिस्सा है।