लखनऊ: केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय सरकार की वर्ष भर की उपलब्धियों और विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाली चित्र प्रदर्शनी ‘साल एक- शुरुआत अनेक’ के छठें दिन आज कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। यह प्रदर्शनी लखनऊ के अलीगंज स्थित केन्द्रीय विद्यालय में विगत 28 मई से लगी हुई है जिसका समापन कल यानी दिनांक 3 मई को किया जायेगा।
केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) लखनऊ द्वारा आयोजित की गई प्रदर्शनी में आज क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत अभियान पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के नारा लेखन में 63 व स्वच्छ भारत मिशन के नारा लेखन में 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दोनों ही श्रेणियों में दस-दस सांत्वना पुरस्कार दिये गये। प्रथम पुरस्कार अंजू देवी को, द्वितीय पुरस्कार अर्चना दीक्षित और तृतीय पुरस्कार पल्लवी पांडे को प्रदान किया गया।
इस प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए 77 पैनल लगाये गये हैं। प्रदर्शनी प्रतिदिन 11 बजे से लेकर सायं सात बजे तक चल रही है। इस प्रदर्शनी में जहां एक ओर दूरदर्शन द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों के वृत्त चित्र दिखाये जा रहे हैं वहीं आकाशवाणी द्वारा प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के प्रमुख अंश भी सुनाए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में प्रतिदिन सायंकाल में गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जा रहे हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए 30 प्रदर्शनी कार्यक्रम एक साथ आयोजित कर रहा है और लखनऊ की यह प्रदर्शनी भी उसी कार्यक्रम का हिस्सा है।