नई दिल्ली: भारत में बनी पहली सुपर स्पोर्टस कार DC Avanti इसी महीने लॉन्च होने जा रही है। देश में बनी यह पहली सुपर कार है जिसे 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में डिस्पले किया गया था। यह कार मशहूर कार डिजायनर दिलिप छाबड़ा द्वारा डिजायन की गई है। बेहद आकर्षक डिजायन, फीचर्स और जबरदस्त पावर वाली यह कार अन्य कारों के मुकाबले काफी सस्ती होगी।
जबरदस्त इंजन से लैस है-
डीसी अवंति सुपर स्पोर्टस कार जबरदस्त पावर वाली है। इसमें 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 248 बीएचपी का अधिकतम पावर और 24.6 केजीएम का अधिकतक टॉर्क जनरेट करती है। पीछे की पहियों से चलने वाली इस कार में 6 गियरबॉक्स दिए गए हैं। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 8 सेकेंड का समय लेती है।
मजबूत बॉडी और वजन में हल्की-
डीसी अवंति कार की बॉडी को कार्बन फायबर से बनाया गया है। जिससे इसकी बॉडी काफी मजबूत है लेकिन वजन में हल्की है। इस सपुर स्पोर्टस कार का कुल वजन मात्र 1580 किलोग्राम है।
शानदार सेफ्टी और कंफर्ट फीचर-
डीसी अवंति सुपर स्पोर्टस कार आकर्षक बॉडी के अलावा शानदार सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस कार में थ्री स्पॉक अलॉय व्हील, एयर कंडिशनिंग के लिए सॉफ्ट टच बटन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बाइ-जिनॉन हेडलैंप तथा इंटिग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप आदि दिए गए हैं।
6 comments