मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रीति-रिवाजों से शादी हो चुकी है। फिलहाल तो उनकी शादी की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं लेकिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह डोली में बैठकर स्टेज पर आतीहुई दिखाई दे रही हैं। अब ये वीडियोउनकी शादी का है या पुराना, इस बात का पता तो चल नहीं पा रहा है लेकिन वीडीयो में प्रियंका ने उम्मैद भवन का नाम भी लिया है और बैकग्राउंड में उम्मैद भवन पैलेस नजर भी आ रहा है।
ऐसे में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका ये वीडियो शायद संगीत सेरेमनी का है जिसमें वह हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन करती हुई दिखाई देरही हैं।
बता दें कि दोनों ने शनिवार को क्रिश्चियन रीती रिवाज से भी शादी की। इस दौरना उम्मैद भवन में जमकर आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। वीडियो में उम्मेद पैलेस में जबर्दस्त आतिशबाजी देखने को मिल रही है।
जिसके बाद आतिशबाजी का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर प्रियंका को बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, प्रियंका का हाल ही में दिवाली पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने दिवाली पर फैन्स से पटाखे ना चलाने की अपील की थी। ऐसे में अपनी शादी में जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी करवाना उनके फैंस को ठीक नहीं लगा।
सभी उनकी इस बात से बेहद नाराज होकर उन्हें उनकी शादी वाले दिन ही खड़ी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। एक यूजर ने कहा कि ‘जोधपुर के उम्मेद भवन में होने वाली आतिशबाजी से क्या ऑक्सीजन निकल रहा है….।’ तो किसी अन्य यूजर ने ये लिखा कि ‘अब कहां गया सुप्रीम कोर्ट। दिवाली पर कहा था कि पटाखे मत फोड़ो। अब इन्हें कोई क्यों नहीं रोकता।’
वहीं दोनों की संगीत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सभी काफी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। शादी में आए सभी मेहमानों के मंनोरंजन का खूब ध्यान रखा गया है। इस बीच दूल्हा और दुल्हन की फैमिली के बीच एक क्रिकेट मैच भी रखा गया, जिसे सभी मेहमानों ने काफी एंजॉय किया।