मैड्रिड: स्पेन इस समय कोरोना (Corona virus) संक्रमण का भयानक हमला झेल रहा है. इसका ताजा शिकार स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कार्मेन काल्वो बन गई हैं. 63 साल की काल्वो भी कोरोना (Corona virus) के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. उल्लेखनीय है कि स्पेन में कोरोना (Corona virus) के कारण मरने वालों की संख्या चीन से भी आगे निकल गई है.
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि काल्वो का मंगलवार (Tuesday) को कोविड-19 (Kovid-19) इन्फेक्शन के लिए टेस्ट किया गया था. इससे पहले भी उनका एक टेस्ट हुआ था जो नेगेटिव आया था. उसके बाद संतोषजनक नतीजे नहीं आने से उनका एक और टेस्ट किया गया. इसमें वह कोरोना (Corona virus) के लिए पॉजिटिव पाया गया. वह संक्रमित जरूर हैं, लेकिन उनकी सेहत फिलहाल ठीक है. उनका इलाज किया जा रहा है. स्पेन में अब तक 3,434 लोगों की जान चली गई है, जबकि चीन में 3,281 लोगों की मौत कोरोना (Corona virus) की चपेट में आने से हुई है.
इटली में कोरोना का सर्वाधिक संकट है, जहां 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारी फर्नांडो साइमन ने बताया है कि आने वाले समय में संख्या के और बढ़ने की आशंका है. स्पेन में 14 मार्च से ही लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद यहां मौतों और इन्फेक्शन के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. Source उदयपुर किरण