नई दिल्ली: केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह को आज यहां प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में योगदान के रूप में अंग्रेजी के एक प्रमुख समाचार पत्र डेक्कन हेराल्ड की ओर से 2,00,33,910 रुपए का चेक प्राप्त हुआ। डेक्कन हेराल्ड के राजनीतिक संपादक एवं ब्यूरो चीफ श्री शेखर अय्यर ने डॉ. जितेन्द्र सिंह को यह चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि डेक्कन हेराल्ड के पाठकों के साथ-साथ उसके कर्मचारियों ने इतनी बड़ी राशि राहत कोष में दी है।डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इस राहत राशि का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि वैसे तो देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ सियासी दलों एवं सामाजिक समूहों से लेकर बिल गेट्स जैसे जाने-माने परोपकारियों से भी राहत राशि प्राप्त हो रही है, लेकिन डेक्कन हेराल्ड द्वारा इस मद में दिया गया योगदान खास अहमियत रखता है क्योंकि मीडिया से जुड़े लोगों ने इसे इकट्ठा किया है जो वास्तव में किसी भी लोकतांत्रिक समाज में राय निर्माता हैं।
मोदी सरकार के बीते एक साल के दौरान आई विभिन्न आपदाओं के वक्त मीडिया द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना करते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ एवं आंध्र/ओडिशा के तट पर आए हुदहुद तूफान और नेपाल में आए भयावह भूकंप के दौरान भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग सदा ही त्वरित एवं सकारात्मक रही। इस तरह के सभी अवसरों पर मीडिया ने बढ़-चढ़कर सक्रियता दिखाई और गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी देकर सामाजिक सक्रियता की भूमिका का भी निर्वाह किया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मीडिया ने लोगों से आगे आने और हरसंभव रूप में सरकार की मदद करने के लिए जन आंदोलन की भावना को नई गति प्रदान की।
श्री शेखर अय्यर ने कहा कि उनका संस्थान सामाजिक उद्देश्यों के लिए सहायता मुहैया कराने में हमेशा ही अग्रणी रहा है। यही कारण है कि उसके मालिक एवं संपादकीय प्रमुख इस बात को लेकर सजग रहते हैं कि राहत राशि सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ही जमा की जाए।