19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

10 संस्थाओं को आगामी 01 वर्ष की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र न बनाये जाने का निर्णय

उत्तर प्रदेश

लखनऊः प्राविधिक शिक्षा निदेशक, श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में गत दिवस परिषद् की परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा विषय सेमेस्टर परीक्षा, दिसम्बर-2019 की परीक्षा की सी0सी0टी0वी0 फुटेज की जांच आख्या एवं इस सम्बन्ध में सम्बन्धित संस्थाओं के स्पष्टीकरण/आख्या का अवलोकन किया गया एवं विचारोपरान्त 10 संस्थाओं-आजाद पालीटेक्निक, भरतीपुर, पलहना, आजमगढ़, मां वैष्णव मां शारदा पालीटेक्निक खुर्रमपुर बेलउ, आजमगढ, इंदू प्रकाश पालीटेक्निक कालेज, हलधरपुर, मऊ, बाबा रामदल सूरजदेव, पालीटेक्निक कालेज, विलेेज-पटना, पो0-कन्सो तह0-रसड़ा, बलिया, इन्दिरा गांधी कालेज आफ फार्मेसी, डुमरी, मऊ, ऋषि राम नरेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट विलेज एण्ड पो0-मोलनापुर, मऊ, श्री सहदेव पौधारिया पालीटेक्निक कालेज विलेज माण्डा, रसड़ा बलिया, बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, अमनावे पो0-महुजा, ब्लाक-मार्टिनगंज, तह0-फूलपुर, आजमगढ़, एस0एन0एस0के0 इन्सटीट्यूट आफ फार्मेसी, गाजीपुर एवं डा0 विजय इन्सीटीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड टेक्नोलाजी वाराणसी को आगामी 01 वर्ष की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र न बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस सम्बन्ध में सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद् श्री संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की भी संस्तुति की है। इन संस्थाओं की सम्बद्धता पर विचार करने हेतु सम्बद्धता समिति को संस्तुति किये जाने का निर्णय भी समिति द्वारा लिया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य 15 परीक्षा केन्द्रों, जिनमें आजमगढ के रूद्रा पालेटेक्निक गौरा, एम0एस0डी0 पालेटेक्निक कालेज बालपुर, खरैला, सरायपलटू, मा शारदा इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाजी विलेज एण्ड पो0-गहजी, काशी चन्द्र देव यादव प्राविधिक शिक्षण संस्थान पो0- बम्हौर सदर, बैजनाथ राम नरेश कालेज आफ टेक्नालाजी, स्वामी सहजानन्द पालीटेक्निक विलेज एण्ड पो0-पटवधकौतुक ब्लाक- बिलरिया, तह0- सगरी फूलपुर, गाजीपुर के लालसा इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड रूरल टेक्नोलाजी विलेज एण्ड पो0 रतापुर जखनिया, काशीनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी सानंदनगर, लुटावन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नीकल एण्ड मैनेजमेण्ट, जैतपुर, काशीनाथ इंस्टीट्यूट आफ पालीटेक्निक नरायनपुर, ठाकुर तेजबहादुर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी विलेज-करम, सत्य देव इंस्टी0 आॅफ टेक्नालाजी गांधीपुरम् बोरसिया, पो0-फदनपुर, बलिया के श्रीमती फुलहेरा स्मारक कालेज आफ पालीटेक्निक कमतैला, एवं मऊ के मां भगवता कुंवर इंस्टीट्यूट आफ पालीटेक्निक को कड़ी चेतावनी निर्गत किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।
समिति द्वारा इन संस्थाओ को पुनः निरीक्षण कर सी0सी0टी0वी0 एवं वायस रिकार्डर की जांच किये जाने एवं सही पाये जाने पर ही आगामी परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धाारण के सम्बन्ध में विचार किये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन परीक्षा केन्द्रों द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज परिषद् कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी गयी है ऐसी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी निर्गत की जाये एवं इन संस्थाओं का भी पुनः निरीक्षण कर सी0सी0टी0वी0 एवं वायस रिकार्डर की जांच की जाये एवं सही पाये जाने पर आगामी परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धाारण के सम्बन्ध में विचार किया जाये।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More