नई दिल्ली: सरकार वर्ष 2019 तक देश के नगरों से लेकर गांवों तक सभी परिवारों तक बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित है और इसे पूरा करने के लिए जोरदार प्रयास में जुटी है। आज कोलकाता में भारतीय कोयला उपभोक्ता संघ (सीसीएआई) द्वारा आयोजित एक वार्ता सत्र में बिजली, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सौर, पवन, ज्वारभाटा और जैव पदार्थों जैसे स्रोतों से और भी अधिक स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उत्पादन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय राजसहायता और अन्य उत्साहवर्द्धक गतिविधियों के द्वारा निरन्तर इसे बढ़ावा दे रहा है। श्री गोयल ने कहा कि जबसे नई सरकार सत्ता में आई है कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा फरवरी 2015 तक देश में कोयले का उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़ा है और अगले दस महीने में इसमें 2.90 करोड़ टन वृद्धि करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार एक स्पष्ट पारदर्शी नीति लागू कर रही है और कोयला क्षेत्र में उत्तरदेयता, उत्तरदायित्व और समन्वय को प्राथमिकता दे रही है। मंत्री महोदय ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कोयला क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान 55 करोड़ टन अतिरिक्त उत्पादन के साथ 11 से 12 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है।